Varanasi: राहुल गांधी की बनारस में जनसभा के बाद हंगामा हो गया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Varanasi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) इस वक्त पीएम मोदी के गढ़ काशी यानी बनारस (Varanasi) में है। राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की इसके बाद खुली जीप में सवार होकर रोड शो किया और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, बनारसवासियों से मेल मुलाकात भी किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया।
राहुल गांधी का इस दौरान का वीडियो सामने आया है। राहुल गांधी का लोग जोरदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं। भीड़ के बीच खुली जीप में ही राहुल गांधी ने बनारसी पान का स्वाद चखा और यहां की विशेष मिठाई मलईयों भी खाई। वहीं जनसभा के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लिया और कहा कि इस वक्त दो हिंदुस्तान है, एक अरबतियों वाला और एक गरीबों वाला हिंदुस्तान।
PM Modi Varanasi Visit: बनास काशी संकुल, 23 को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
हालांकि जैसे ही राहुल गांधी की जनसभा समाप्त हुई वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं जिस स्थान पर राहुल गांधी ने जनसभा की उस स्थान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धोया भी। इस दावे से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को गोदौलिया के नंदी चौक स्थल को धोते हुए और जयश्री राम के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।
After the completion of Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra, locals washed and cleaned the place with Ganga water.
Rahul Gandhi gave his address after pausing for some time at Godaulia intersection in Varanasi. pic.twitter.com/DzjDss54F4
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 17, 2024