Site icon Khabar Kashi

Rajasthan Road Accident: ट्रेलर ने खड़ी बस को पीछे से मारी टक्कर, 30 मी. तक घसीटा, 12 लोगों की मौत

Rajasthan bharatpur Road Accident, road accident today, 12 died 12 hospitlised, Rajasthan sadak hadsa, rajasthan me accident,

Rajasthan Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में बुधवार का दिन काफी मनहूस साबित हुआ। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की जान चली गई। पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवारों के प्रति शोक जताया और मुआवजे का ऐलान किया।

भरतपुर जिले में बुधवार एक ट्रेलर ट्रक (भारी सामान ढोने वाला ट्रक) ने तड़के एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार गुजरात के 12 यात्रियों की मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। बस गुजरात के यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रही थी। इसी दौरान तड़के करीब साढ़े चार बजे राजस्थान के भरतपुर में हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस ने बताया कि बस कुछ मरम्मत कार्य के लिए लखनपुर इलाके में अंतरा फ्लाईओवर पर रुकी थी, तभी ट्रेलर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कुछ यात्री बस में थे जबकि कुछ बाहर खड़े थे। वहीं भरतपुर के कलेक्टर दीनबंधु ने कहा कि बस का टायर फट गया। जब मरम्मत का काम चल रहा था, कुछ यात्री बस में थे और कुछ बाहर खड़े थे।”

ट्रेलर ने बस को 30 मीटर तक घसीटा

बकौल कलेक्टर- “जयपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी और उसे 30 मीटर तक घसीटता ले गया। बस में बैठे और पास खड़े सभी यात्री हादसे की चपेट में आ गए।” घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया मृतकों के शवों को भरतपुर के शवगृह में ले जाया गया।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, मृतकों की पहचान अंतू, नंदराम, लल्लू, भरत, लालजी, उसकी पत्नी मधुबेन, अंबाबेन, कंबुबेन, रामूबेन, अंजूबेन और अरविंद नामक यात्री की पत्नी मधुबेन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक गुजरात के भावनगर जिले के दिहोर के रहने वाले थे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भरतपुर में बेहद दुखद है। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को साहस दे। सभी घायलों के स्वास्थ्य में सुधार करें।

पीएम मोदी ने मुआवजे का किया ऐलान

हादसे में जानमाल के नुकसान पर दुख जताते हुए और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

Exit mobile version