Diya Kumari Net Worth: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद उपमुख्यमंत्री दीया/ दिया कुमारी काफी चर्चा में हैं। शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 26वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं दिया कुमारी और डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रिपोर्ट्स की मानें तो दिया कुमारी इन तीनों में सबसे अमीर हैं। दिया कुमारी ने अपने हलफनामे में कुल 19 करोड़ रुपए की संपत्ति का ब्यौरा दिया है।
यही नहीं दिया कुमारी ज्वैलरी की काफी शौकिन हैं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दिया कुमारी के नाम पर एक भी वाहन नहीं है। न ही उनके पास अचल संपत्ति है। दिया के पास कोई घर नहीं है। और उनके नाम पर जमीन भी नहीं है। इसके अलावा कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान भी उनके नाम पर नहीं है।
दिया कुमारी की कमाई?
हलफनामे के मुताबिक, दिया कुमारी की 2022-23 में कमाई 2,88,31,100 रुपये रही। जबकि 2021-22 में उन्होंने अपनी कुल कमाई 3,19,73,240 रुपये बताई थी। दीया म्यूचुअल फंड से कमाई करती हैं।
महंगे ज्वैलरी पहनती हैं दिया कुमारी Diya Kumari’s jewelry
दिया कुमारी गहनों की काफी शौकिन हैं। हलफनामे में दिया कुमारी ने कुल 75 लाख से अधिक के गहने का जिक्र किया है। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री के पास सोने और हीरे का छह पीस का एक सेट है। इसमें एक नेकलेस, दो इयरिंग, दो कंगन और एक अंगूठी है। इनकी कुल कीमत 17 लाख से अधिक बताई गई है। वहीं सोने का उनके पास चार चेन हैं। इनकी कीमत 4.82 लाख है। दिया कुमारी के पास सोने के 6 कंगन है। जिनकी कीमत 5.59 लाख रुपए हैं।
Diya Kumari Net Worth
दीया के पास सोने की 6 अंगूठी, एक रूबी डायमंड सेट भी
इसके अलावा सोने की 6 अंगूठी भी है। इनका मूल्य 3.46 लाख है। दिया के पास 18 कैरेट सोने में बना एक रूबी डायमंड सेट भी है। इनकी कीमत 11.65 लाख है। हीरे के अन्य सेट भी हैं। जिनकी कीमत 16 लाख बताई गई है। दिया के पास सोने और हीरे की दो ईयरिंग हैं जिनकी कीमत उन्होंने 2.12 लाख है। सोने और हीरे से ही बनी दो अन्य ईयररिंग्स का वजन 41.54 ग्राम है। जिनकी कीमत 1.65 लाख रुपये बताई है।
दिया कुमारी का बैंक बैलेंस
हलफनामे के मुताबिक दिया कुमारी के पास 75,600 रुपए नकद हैं। जबकि उनके नाम 8 सेविंग बैंक अकाउंट हैं। इन खातों में कुल 1.48 करोड़ रुपए जमा हैं। वहीं राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया के नाम 3 करंट बैंक खाते हैं। जिनमें कुल 92.52 लाख जमा हैं। दिया के नाम 50 हजार रुपए के दो एफडीआर भी हैं। बता दें कि दिया ने 15.52 करोड़ रुपये बतौर बांड, डिवेंचर और शेयर जमा किए हुए हैं। इनमें से अकेले 28 म्युचुअल फंड हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 14.28 करोड़ रुपये है। वहीं, 13.52 लाख रुपये बीमा प्रीमियम के रूप में जमा हैं।
Ronit Roy Struggle Story: छीन गया घर, कार में सोना पड़ा, रोनित रॉय की ऐसी हो गई थी हालत!
दीया कुमारी का प्रारंभिक जीवन
राजस्थान की दिया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर, राजस्थान में एक प्रतिष्ठित भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था। दिया रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजूद वह सादा पसंद महिला हैं। चूंकि उनके पिता सेना में थे लिहाजा वह अपने पिता के साथ ही रहा करती थीं। जयपुर के अपने आलिशान महल को छोड़कर। एक इंटरव्यू में दिया ने कहा था कि “मुझे एक अनुशासित बच्चे के रूप में तैयार किया गया था और कभी भी लाड़-प्यार नहीं किया गया था। मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं शाही खानदान से आया हूँ या कोई विशेष व्यक्ति हूँ।”
जयपुर राजघराना कितना अमीर है?
दीया कुमार शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। यह परिवार भारत का सबसे अमीर शाही परिवार है। जिसकी संपत्ति लगभग 30,000 करोड़ रुपये है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस परिवार की कुल संपत्ति 2.8 अरब डॉलर से ज्यादा है।
दिया कुमारी की शिक्षा
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लंदन के पार्सन्स आर्ट एंड डिजाइन स्कूल से फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिंग में डिप्लोमा किया है। वहीं दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई।
दीया कुमारी के पति और उनका निजी जीवन story of Royal real life Princess Diya Kumari
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि, साल 1997 में दीया कुमारी ने परिवार के विरुद्ध जाकर शिवाड़ के नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। हालांकि अब दोनों के बीच तलाक हो चुका है। दीया ने अपनी लव स्टोरी का जिक्र करते हुए कहा था कि जब वह 18 साल की थीं, तब उनकी मुलाकात नरेंद्र सिंह से हुई थी और तभी वे उनसे प्यार करने लगी थीं। नरेंद्र सिंह का राजपरिवार से कोई भी संबंध नहीं था। एक आम आदमी से इस तरह राजकुमारी का शादी करना काफी सुर्खियों में रहा।