Delhi Blast: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए शक्तिशाली विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। इस धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
धमाका कैसे हुआ
दिल्ली फायर सर्विस को सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास विस्फोट की सूचना मिली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक खड़ी कार में धमाका हुआ, जिससे आसपास खड़ी कई अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। मौके पर सात फायर टेंडर भेजे गए।
फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि उन्हें “कार में विस्फोट” की कॉल मिली थी, जिसके बाद आसपास की तीन और गाड़ियां भी जल उठीं। धमाके के बाद इलाके को पूरी तरह घेराबंदी (कॉर्डन ऑफ) कर दिया गया है।
मौके पर जांच एजेंसियां और सुरक्षाबल
धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, डीआईजी सीआरपीएफ किशोर प्रसाद, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीआईजी किशोर प्रसाद ने कहा, “अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी, हम सिर्फ स्थिति का जायजा ले रहे हैं।”
घटना स्थल पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस, दमकल वाहन और पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
पास के दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि कई लोग जमीन पर गिर पड़े। एक स्थानीय दुकानदार ने कहा, “मैं तीन बार गिरा, लगा जैसे हम सब खत्म हो जाएंगे।”
एक अन्य चश्मदीद ने कहा, “हम पास गए तो देखा कि सड़क पर लोगों के शरीर के हिस्से बिखरे पड़े थे। कोई समझ नहीं पा रहा था कि हुआ क्या है।”
एक ऑटो चालक, जो इस हादसे में घायल हुआ, ने बताया, “मेरे सामने वाली कार करीब दो फीट दूर थी। पता नहीं उसमें बम था या कुछ और, लेकिन अचानक धमाका हुआ। वह एक स्विफ्ट डिजायर कार थी।”
हालांकि अभी तक धमाके के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन आतंकी साजिश की आशंका को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कई सोशल मीडिया पोस्ट और रिपोर्टों में आतंकी कोण (terror angle) की चर्चा है, लेकिन पुलिस की ओर से इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
यूपी में हाई अलर्ट
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड भी मौके पर जांच में जुटे हैं। उधर, धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को जांच पूरी करने दें।









