Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 66 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना आगरा–नोएडा खंड पर सुबह करीब चार बजे उस वक्त हुई, जब दृश्यता बेहद कम थी।
जानकारी के अनुसार, बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 127वें माइलस्टोन के पास पहले तीन कारें आपस में टकराईं। इसके बाद एक रोडवेज बस और छह स्लीपर बसों समेत कुल सात बसें उनमें जा घुसीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद जोरदार धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने और फंसे यात्रियों को निकालने के लिए 11 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। पुलिस, फायर सर्विस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की संयुक्त टीमों ने राहत और बचाव अभियान चलाया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
Mathura, Uttar Pradesh: A multi-vehicle accident involving multiple buses and three cars occurred on the Yamuna Expressway while travelling from Agra to Noida, due to dense fog and low visibility. Four people were killed, and 25 were injured. The injured were admitted to the… pic.twitter.com/Hlvi1QvfHi
— IANS (@ians_india) December 16, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बसों में आग तेजी से फैल गई। आसपास के गांवों के लोग भी मदद के लिए दौड़ पड़े। लखनऊ से दिल्ली जा रहे एक यात्री ने बताया कि आगरा पार करने के बाद उनकी बस अचानक रुक गई और दरवाजे जाम हो गए। यात्रियों ने किसी तरह दरवाजे खोलकर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया, जिसके बाद ट्रैफिक को पीछे से डायवर्ट किया गया। बाद में मलबा हटाकर रास्ता साफ किया गया और फंसे यात्रियों को सरकारी वाहनों से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया।
यह हादसा ऐसे समय हुआ है, जब उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। मंगलवार सुबह आगरा, प्रयागराज, बरेली और मुरादाबाद सहित कई शहरों में दृश्यता लगभग शून्य दर्ज की गई। बीते कुछ दिनों में राज्य में कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। सोमवार को 31 वाहनों से जुड़े छह हादसे हुए, जबकि रविवार को छह दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई थी। शनिवार को भी 40 वाहनों से जुड़े आठ हादसों में चार लोगों की जान गई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।









