मुंबईः ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से रातोंरात स्टार बनीं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का 42 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर ने उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है।
महज़ 7,000 रुपये में मिला था पहला ब्रेक
शेफाली को लेकर एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘कांटा लगा’ से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा की थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू की नजर उन पर उस वक्त पड़ी जब वह कॉलेज के बाहर खड़ी थीं। उन्हें इस आइकॉनिक वीडियो के लिए केवल 7,000 रुपये मिले थे।
शेफाली ने बताया, “मेरे परिवार में सभी पढ़ाई में काफी आगे थे। पापा इस लाइन के बिल्कुल खिलाफ थे। पहले मैंने मां को मनाया, फिर हम दोनों ने मिलकर पापा को राज़ी किया। जब गाना रिलीज़ हुआ तो जैसे ज़िंदगी ही बदल गई। मेरे लिए यह किसी परीकथा जैसा था।”
Squid Game 3 Review Hindi: स्क्विड गेम 3- खेल खत्म, पर कहानी बाकी है!
फिल्मों और टेलीविजन का सफर
‘कांटा लगा’ की अपार सफलता के बाद शेफाली ने बॉलीवुड में कदम रखा। साल 2004 में आई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में उन्होंने सलमान ख़ान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर किया। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट्स में रही।
इसके बाद शेफाली ने रियलिटी टीवी की दुनिया में एंट्री की। वह अपने बॉयफ्रेंड और अब पति बन चुके अभिनेता पराग त्यागी के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 5’ में नजर आईं। बाद में इस जोड़ी ने ‘नच बलिए 7’ में वाइल्ड कार्ड के रूप में वापसी की और अपने डांस और केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया दम
2018 में शेफाली ने डिजिटल स्पेस में भी कदम रखा और ALT Balaji की एडल्ट कॉमेडी वेब सीरीज़ ‘बेबी कम ना’ से ओटीटी डेब्यू किया। निर्देशक फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया जो यह जानकर हैरान रह जाती है कि उसका बॉयफ्रेंड (शरयास तलपड़े द्वारा निभाया गया किरदार) उसके साथ धोखा कर रहा है। इस भूमिका में उन्होंने बोल्डनेस और कॉमिक टाइमिंग का बेहतरीन मिश्रण पेश किया।