सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Ghazipur) 7 अप्रैल को दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को श्रद्धांजलि देने गाजीपुर जाएंगे। पिछले दिनों मुख्तार अंसारी की बांदा के एक अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बता दें कि मुख्तार अंसारी के समर्थक यह सवाल लगातार उठा रहे थे कि अखिलेश यादव मुख्तार के परिवार से मिलने क्यों नहीं आए। जबकि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी आधी रात मुख्तार के परिवार से मिलने उनके मोहम्मदाबाद आवास पहुंचे थे। वहीं सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी पिछले दिनों मुख्तार के परिजनों से मिलने आ चुके हैं।
पूर्वाह्न 11 बजे अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और वाराणसी 12 बजे पहुंचेंगे। यहां वह प्राइवेट हेलिकॉप्टर से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सपा प्रमुख 12:30 बजे अपराह्न गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा मुख्तार अंसारी के आवासा फाटक शेख टोलो ईसुफपुर, मोहम्मदाबाद के लिए रवाना होंगे। यहां वह मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति शोक संवेदन प्रकट करेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव दिवंगत मुख्तार के घर करीब 1 घंटा का समय व्यतीत करेंगे।
इस बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता राम सुधाकर यादव ने मुख्तार मुसलमानों से ईद ना मनाने की अपील की है। उन्होंने सपा कार्यालय पर पोस्टर लगवाया था, जिसमें अपील की गई थी कि मुसलमान भाई ईद ना मनाएं और मुख्तार अंसारी के लिए दुआएं मांगें। सोशल मीडिया पर पोस्टर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत हटावाया।