Top 10 richest comedians of india in rupees: भारत का सबसे अमीर कॉमेडिन कौन है? ऐसे सवाल के जवाब अक्सर लोग ढूंढते रहते हैं। क्योंकि पिछले एक दशक में कॉमेडी शो और ऐसी फिल्मों का कारोबार काफी जोर पकड़ा है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में भारत के नामचीन कॉमेडिनय भरे पड़े हैं। ये कॉमेडियन कितना कमाते हैं, इस सवाल का जवाब उनके प्रशंसक जानना चाहते हैं। तो हम यहां भारत के ऐसे ही 10 कॉमेडियन की चर्चा करने जा रहे हैं जो काफी अमीर हैं।
कहना न होगा कि समय काफी बदल गया है। मनोरंजन के साधन भी बढ़ गए हैं। लेकिन लोगों को अवसाद ने घेर लिया है। घरों में हर कोई आज टेंशन और दिलो-दिमाग पर बोझ लिए प्रवेश कर रहा है। ऐसे में लोग अपने अवसाद को कम करने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढ रहे हैं। इस वक्त कॉमेडी शो काफी पापुलर हो रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण है, द कपिल शर्मा शो। इस शो ने घर-घर में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है। हां, कॉमेडी फिल्मों को भी आप इसमें रख सकते हैं। इन सबके साथ ही कॉमेडियन की लोकप्रियता और उनका बैंक बैलेंस भी बढ़ा है।
1- ब्रह्मानंदम
साउथ के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम (Brahmanandam) भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन में शुमार हैं। 1000 से अधिक फ़िल्में करने का ‘गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ भी इनके पास ही है। एक फिल्म करने की ब्रह्मानंदम 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। ब्रह्मानंदम (brahmanandam net worth in rupees) की कुल संपत्ति 490 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
2- कपिल शर्मा
कपिल शर्मा की आज घर-घर में पहचान है। वे भारत के शीर्ष कॉमेडियन बन चुका हैं। द कपिल शर्मा को होस्ट करने वाले कपिल शर्मा अब नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट कपिल शर्मा शो लेकर आए हैं। कपिल भारत के सबसे अमीर अभिनेता-कॉमेडियन में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा ( (kapil sharma net worth in rupees) की कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपये आंकी गई है।
View this post on Instagram
3- जॉनी लीवर
लोकप्रिय अभिनेता और दिग्गज हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में काम किया। वह पिछले 3 दशकों से अधिक समय से बड़े पर्दे पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता (johnny lever net worth in rupees) की कुल संपत्ति 277 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
4- वादिवेलु
वादिवेलु (Vadivelu) भी साउथ के जाने माने नाम हैं। अपने अनोखे अंदाज़ की वजह से वो दर्शकों के पसंदीदा कॉमेडियन बन गए हैं। वादिवेलु भारत के चौथ सबसे अमीर कॉमेडियन हैं। वादिवेलु की नेटवर्थ (vadivelu net worth in rupees) 87 करोड़ रुपये के करीब है।
View this post on Instagram
5- अली
अली (Ali) का नाम भी साउथ में मशहूर कॉमेडियन के रूप में दर्ज है। ब्रह्मानंदम के बाद अली दूसरे सबसे मशहूर तेलुगु कॉमेडियन हैं। अली 35 सालों में 400 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। अली की मौजूदा नेटवर्थ (ali comedian net worth in rupees) 80 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
6- राजपाल यादव
बॉलीवुड में नाम कमा चुके राजपाल यादव भी भारत के छठवें सबसे अमीर कॉमेडियन हैं। राजपाल (rajpal yadav net worth in rupees) की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
7- कृष्णा अभिषेक
द कपिल शर्मा शो में सपना की भूमिका निभाने वाले कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) भी टीवी के जाने माेन नाम हैं। बॉलीवुड और भोजपुरी की कई फिल्में भी कर चुके हैं। लेकिन असल नाम उनका कॉमेडी की दुनिया से ही बना। कृष्णा अभिषेक की नेटवर्थ की बात करें तो उनका वर्तमान संपत्ति 40 (krushna abhishek net worth in rupees) करोड़ रुपये के क़रीब है।
View this post on Instagram
8- अली असगर
भारत आठवें सबसे अमीर स्टैंड-अप कॉमेडियन अली असगर हैं। कई टीवी शो और फिल्में करने वाले असगर कपिल शर्मा शो में दादी और बुआ की भूमिका से घर-घर मशहूर हुए। कॉमेडियन की अनुमानित कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपये है (ali asgar net worth in rupees) ।
View this post on Instagram
9- कीकू शारदा
कीकू शारदा भारत के सबसे लोकप्रिय हास्य कलाकारों में से एक हैं। वह कई फिल्मों और कॉमेडी शो में नजर आ चुके हैं। वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के लोकप्रिय चेहरों में से एक थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीकू शारदा की कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये है (kiku sharda net worth in rupees) ।
View this post on Instagram
10- भारती सिंह
भारती सिंह एक भारतीय हास्य कलाकार हैं जिन्होंने कई रियलिटी शो में भाग लिया है। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। भारती सिंह की कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपये है (bharati singh net worth in rupees) ।
View this post on Instagram
11- सुनील ग्रोवर
गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में करोड़ों दिलों को गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर भी भारत के काफी मशहूर कॉमेडियन हैं। कई फिल्में और वेबसीरीज कर चुके हैं। सुनील ग्रोवर (sunil grover net worth in rupees) की मौजूदा नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये है।