Train Cancelled: उत्तर रेलवे लखनऊ मंजल के वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन करीब डेढ़ महीने प्रभावित रहेगा। उत्तर पूर्व रेलवे ने इसकी सूचना देते हुए रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी की है। सूचना के मुताबिक, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग की वजह से एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। वहीं कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे ने बताया कि पंजाब मेल, उपासना, वाराणसी इंटरसिटी, लखनऊ छपरा, मरुधर, शटल ट्रेन, दून एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, बनारस आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
ट्रेन कब तक रहेगी निरस्त
बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 01 से 6 अक्टूबर
देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त 02 से 7 अक्टूबर
बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस 02 से 7 अक्टूबर
बनारस आनंद बिहार टर्मिनल 01 अक्टूबर से 5 अक्टूबर
आनंद विहार टर्मिनल-बनारस एक्सप्रेस 02 से 6 अक्टूबर
बनारस-प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष 03 से 6 अक्टूबर
परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण pic.twitter.com/9uJMFcGV9U
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) August 28, 2023
वाराणसी जंक्शन पर गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन
परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन pic.twitter.com/oZlLBbRP7q
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) August 28, 2023
North Eastern Railway, train cancelled, kashi news, varanasi news, railway news, banaras ki khabar, local news,