Varanasi: वाराणसी में 24 शिवसैनिक गिरफ्तार, काशी विश्वनाथ-शृंगारगौरी की पूजा की जिद्द पर हुई कार्रवाई

Varanasi: वाराणसी में सावन के आखिरी सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) और शृंगारगौरी की पूजा की जिद्द पर अड़े 24 शिवसैनिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव सैनिकों ने इसको लेकर जुलूस भी निकाला। वाराणसी के अस्सी, लक्सा और रामनगर से सैनिकों ने जुलूस निकालर ज्ञानवापी परिसर में शृंगार गौरी की पूजा करने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि परिसर के पास तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे नोंकझोंक हो गई।  शिवसैनिक शृंगार गौरी की पूजा पर अड़े रहे जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक 2 स्थान से 50 से ज्यादा शिव सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी को दशाश्वमेध थाने ले जाया गया। हालांकि निजी मुचालका भरवाकर सभी को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ेंःTrain Cancelled: वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य की वजह से 45 दिनों के लिए कई ट्रेनें रद्द

गौरतलब है कि सावन के अंतिम सोमवार की वजह से वाराणसी में शिवभक्तों का तांता लगा था। शिवसैनिक भी ज्ञानवापी परिसर में मौजूद श्रृंगार गौरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच गए। शिवसैनिकों ने परंपरा का हवाला देते हुए जलाभिषेक की जिद पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि जलाभिषेक और दर्शन-पूजन करने की अनुमति दी जाए।

वहां मौजूद पुलिसबल ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो नारेबाजी शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने करीब 24 शिव सैनिकों को हिरासत में ले लिया। काफी मशक्कत के बाद उन्हें शांत कराया गया और दशाश्वमेध थाना पर लाकर उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

Varanasi, kashi, kashi vishwanath temple, varanasi news, banaras ki khabar, savan, shringar gauri varanasi, shringar gauri gyanvapi, shiv sainik,shringar gauri mandir, वाराणसी, काशी खबर,

Leave a Comment