BHU: हॉस्टल के बाथरुम में नहा रही थी छात्रा, शख्स ने की घुसने की कोशिश, पकड़ा गया

Varanasi: बीएचयू (BHU) के गंगा हॉस्टल (Ganga Hostel) में गुरुवार को एक छात्रा के नहाते वक्त वहां रंगाई पुताई कर रहा शख्स उसके बाथरूम में घुसने की कोशिश की। छात्रा इस दौरान डर गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिससे आसपास की छात्राएं और महिला सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंची।

छात्रा ने लंका थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद इमरान के रूप में हुई है जो बिजनौर की शहर कोतवाली के काजीवाला गांव का रहने वाला है।

ALSO READ

IMS BHU: बीएचयू में अब एम्स जैसी होंगी सुविधाएं, 342 करोड़ रुपए बजट आवंटन

एफआईआर में पीड़ित छात्रा के दर्ज बयान के अनुसार, गंगा हॉस्टल में रहने वाली शिक्षा संकाय की छात्रा ने कहा कि उसके छात्रावास में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। गुरुवार को नहाने के दौरान उसे बाथरूम के फर्श पर किसी व्यक्ति की परछाई जैसी दिखी। उसने ऊपर (सीलिंग की तरफ) की ओर देखा तो एक व्यक्ति उसके बाथरूम में उतरने की कोशिश कर रहा था। इससे वह डर गई और जोर से चिल्लाई।

हॉस्टल में मौजूद छात्राएं और महिला सुरक्षाकर्मी भाग कर बाथरूम की ओर आए। सभी को घटना की जानकारी दी गई। हॉस्टल में रंगाई-पुताई के काम में लोगों को बुलाया गया तो उसने बाथरूम में उतरने का प्रयास करने वाले मोहम्मद इमरान की पहचान की।

छात्रा ने बयान में कहा है कि आरोपी इमरान का मैनेजर उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। वहीं लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment