Site icon Khabar Kashi

Varanasi News: दिवाली से पहले NDRF ने जिला प्रशासन के साथ किया संयुक्त मॉक अभ्यास

varanasi news, varanasi news hindi, latest varanasi news, varanasi local news, varanasi news today, today varanasi news, kashi khabar, banaras samachar, varanasi ki news, aaj ka samachar,

Latest Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबकेश्वर हॉल में मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से ”मुख्यमंत्री बाल तरणवीर कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस कार्यशाला में NDRF के जवानों ने गंगा में डूबने, नाव दुर्घटना में बचाव के लिए जिला प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से मॉक अभ्यास किया। गौरतलब है कि दिवाली का पर्व नजदीक है और इस पर्व को मनाने के लिए बनारस में लाखों लोग आते हैं।

कार्यशाला में 11 एनडीआरफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में गंगा में डूबने से बचाव और नौका दुर्घटना को लेकर टीम ने लेक्चर एवं डेमो दिया। डॉ. पंकज गौरव (एसएमओ) 11 एनडीआरएफ ने डूबने से बचाव और अस्पताल के पूर्व दिए जाने वाले उपचार के बारे में जानकारी दी। टीम ने इसका प्रदर्शन भी किया। इसके बाद ललिता घाट पर डूबने एवं नाव दुर्घटना से बचाव के लिए राम भवन सिंह यादव (उप कमांडेंट)की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम ने मॉक अभ्यास किया।

इसमें नाव के पलटने के बाद डूबते हुए लोगों को रेस्क्यू करके घाट किनारे लाया गया। जहां मेडिकल बेस पर अस्पताल पूर्व उपचार दिया गया। सभी संबंधित हितधारकों, जल Police, एसडीआरएफ, आपदा मित्र, सिविल डिफेन्स और होमगार्ड ने अभ्यास में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

एनडीआरएफ के अफसरों के अनुसार यूपी में डूबने एवं नाव दुर्घटना को राज्य आपदा घोषित किया गया है। इसकी रोकथाम एवं न्यूनीकरण के लिए एनडीआरफ वाराणसी (Varanasi News Hindi) लगातार ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से प्रयासरत रहती है। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद सदस्य एनडीएमए, संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधन Home Ministry संजीव कुमार जिंदल, राहत आयुक्त नवीन कुमार, परियोजना निदेशक राहत आयुक्त कार्यालय अदिति उमराव, Varanasi जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ ही राष्ट्रीय अंतर्देशीय जल परिवहन संस्थान के अफसर भी मौजूद रहे।

हिंदुस्थान समाचारः श्रीधर/दिलीप

Diwali 2023 In The United States: अमेरिका में दिवाली कब मनाई जाएगी? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और समय

खबरों से अपडेट रहने के लिए खबर काशी से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक   पर लाइक करें या  ट्विटर   पर फॉलो करें।

Exit mobile version