Site icon Khabar Kashi

Varanasi News: पीएम मोदी देंगे 6,611 करोड़ के विकास की सौगात, ‘आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल’ का करेंगे उद्घाटन

varansi news, narendra modi, Shankar netralaya, RS 6611 CRORE DIWALI GIFT COUNTRY, shankar netralaya in varanasi, sankara nethralay in varanasi, varanasi news in hindi, varanasi hindi news, shankaracharya, Varanasi News in Hindi, Latest Varanasi News in Hindi, Varanasi Hindi Samachar, वाराणसी न्यूज, वाराणसी समाचार, कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस, शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती,

शंकर नेत्रालय, वाराणसी। फोटोः https://sankaraeye.com/

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे, जहां वे 6,611 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें सबसे प्रमुख ‘आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल’ का उद्घाटन है, जो नेत्र रोगों के आधुनिक उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

पीएम मोदी ने इस दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “काशी के विकास और देशवासियों के जीवन को और सुगम बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।” वे रविवार दोपहर करीब 2 बजे ‘आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल’ का उद्घाटन करेंगे, जहां मरीजों को नेत्र रोगों का व्यापक इलाज मिलेगा।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री वाराणसी में कई अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें वाराणसी एयरपोर्ट के रनवे का विस्तार और नए टर्मिनल भवन का निर्माण शामिल है। साथ ही, देश के अन्य हवाई अड्डों जैसे आगरा, दरभंगा, और बागडोगरा में भी नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखी जाएगी।

पीएम मोदी वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास की भी शुरुआत करेंगे, जिससे काशी में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा।

30 किमी तक सड़क यात्रा करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी रविवार दोपहर 01:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय व कैबिनेट मंत्री करेंगे। यहां से पीएम मोदी सीधे सड़क मार्ग से माधोपुर संदहा रोड पर बने शंकर नेत्रालय पहुंचेंगे। कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

Exit mobile version