Site icon Khabar Kashi

Varanasi News: शिवरात्रि से पहले काशी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, विश्वनाथ मंदिर में पैक

varanasi news, khabar kashi, kashi news, hindi news, up news,

वाराणसी में महाशिवरात्रि से पहले भक्तों को हुजूम उमड़ पड़ा है। फोटोः एक्स

Varanasi News: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बाद अब श्रद्धालु काशी की ओर रुख कर रहे हैं। रोजाना लाखों भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है। महाशिवरात्रि से पहले और भीड़ बढ़ने की आशंका को लेकर चौराहों, गंगा घाटों और प्रमुख मंदिरों पर पुलिस तैनात की गई है। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि वाराणसी में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन के तहत प्रमुख प्रवेश और निकासी बिंदुओं को चिन्हित कर अलग-अलग किया गया है, ताकि लोगों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो। घाटों पर पुलिस बल के अलावा NDRF और जल पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है। विश्वनाथ मंदिर से भदौरिया चौराहे तक कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां जिग-जैग पैटर्न में प्रवेश मार्ग बनाए गए हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और दर्शन प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रहे।

श्रद्धालुओं में आस्था की प्रबल भावना

हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के बावजूद उनमें आस्था और भक्ति का उत्साह कम नहीं हुआ है। लोग घंटों लंबी लाइन में खड़े होकर भी भगवान शिव के दर्शन के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। नागपुर से आई श्रद्धालु नीला देशपांडे ने बताया, “हम यहां दो घंटे से खड़े हैं। मोती से आने में एक घंटा लगा। काशी में बहुत भीड़ है, हर गली में लोग ही लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन आस्था की भावना इतनी प्रबल है कि सब कुछ सहन कर रहे हैं।”

गुजरात के आणंद से आए अरविंद पटेल ने कहा, “यहां बहुत भीड़ है। हम लोग चार घंटे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अभी तक दर्शन नहीं कर पाए। इतनी दूर से आए हैं, तो दर्शन करके ही जाएंगे।” वहीं, झारखंड से आए आरके सिन्हा ने कहा, “आज सोमवार है, इसलिए भीड़ और ज्यादा हो गई है, लेकिन हम पूरी श्रद्धा के साथ दर्शन के लिए आए हैं।”

भीड़ प्रबंधन के लिए लगातार निगरानी

गुदौलिया से चौक तक के मार्ग पर भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मंदिर प्रशासन और पुलिसकर्मी लगातार भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के भगवान शिव के दर्शन कर सकें।

Exit mobile version