Site icon Khabar Kashi

Varanasi News: तेज रफ्तार क्रूजर जीप खड़े ट्रक से टकराई, 4 श्रद्धालुओं की मौत

varanasi news, khabar kashi, Highway Accident, 6 dead, accident news, highway accident, kumbh 2025, mahakumbh 2025, Prayagraj Varanasi Highway Accident, up news, Uttar Pradesh

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को मिर्जामुराद हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्नाटक से आए श्रद्धालु एक क्रूजर जीप में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। तेज रफ्तार जीप हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय जीप में चालक समेत कुल 11 लोग सवार थे।

झपकी या लापरवाही बनी हादसे की वजह?
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार, जीप की गति अत्यधिक तेज थी। आशंका है कि चालक को झपकी आ गई होगी, जिससे जीप अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई।

हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। हालांकि, जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे बचाव कार्य में कठिनाई हुई। इसके बाद, क्रेन की मदद से ट्रक और जीप को अलग किया गया और गैस कटर से जीप को काटकर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला गया।

दर्दनाक मंजर: महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि जीप में चालक के पास बैठी महिला का सिर कटकर सड़क पर गिर गया। पुलिस का मानना है कि हादसे के वक्त महिला का सिर खिड़की से बाहर था, जिससे यह दर्दनाक घटना घटी।

जांच जारी, हाईवे पर बढ़ रहे हादसे
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

बदलापुर में भी हुआ था भीषण हादसा
गौरतलब है कि 20 फरवरी को जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में भी दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पहला हादसा झारखंड से आ रही एक सूमो के साथ हुआ, जो प्रयागराज महाकुंभ के बाद अयोध्या जा रही थी। पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

दूसरा हादसा कुछ देर बाद उसी स्थान पर हुआ, जब दिल्ली से आ रही दर्शनार्थियों की एक बस खड़े राशन से लदे ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में बस चालक और दो महिलाओं की मौत हो गई थी।

–आईएएनएस इनपुट के साथ

Exit mobile version