वाराणसी: समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर शनिवार दोपहर एक हमले की घटना सामने आई है। आरोप है कि करणी सेना से जुड़े कुछ युवकों ने कथित रूप से पुराने बयान का बदला लेने के इरादे से उन पर चाकू से हमला किया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से दो हमलावरों को पकड़ लिया गया, जिन्हें मौके पर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना की निंदा करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक्स पर लिखा- समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। अखिलेश यादव ने आगे लिखा- सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।
समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता… pic.twitter.com/E8XCX7BtQg
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 12, 2025
घटना शहर के पांडेयपुर क्षेत्र स्थित आशा महाविद्यालय मोड़ की है। हरीश मिश्रा ने बताया कि जब वह दोपहर बाद अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी छह युवक वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। “उनके पास चाकू था और वे मुझे पीटने लगे। जैसे ही मोहल्ले के लोग पहुंचे, हमलावर भागने लगे। लेकिन भीड़ ने दो को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली,” हरीश ने बताया।
पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम अविनाश मिश्रा बताया है, जो पांडेयपुर का निवासी है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह करणी सेना का सदस्य है और यह हमला “मां करणी के अपमान” के खिलाफ बदले के तौर पर किया गया।
समाजबादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी पर करणी सेना के गुंडों ने चकुओ से हमला कर दिया है।
मिश्रा जी लहूलुहान हैं
भीड़ ने हमलाबरो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजनीति अब इस हद तक जा चुकी है 😡 pic.twitter.com/hOlIzAR46u
— Jyotsana Yadav (Jyoti) (@DrJyotsana51400) April 12, 2025
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हरीश मिश्रा को सिर में चोट लगी है और उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।