Site icon Khabar Kashi

वाराणसीः सपा नेता व बनारस वाले मिश्रा जी पर चाकू से हमला, हमलावर पकड़े गए, अखिलेश यादव भड़के

Kashi vidyapeeth campus, harish mishra, varanasi news, varanasi latest news, varanasi police, crime news, sp leader harish mishra, Varanasi News in Hindi, Latest Varanasi News in Hindi, Varanasi Hindi Samachar, काशी विद्यापीठ परिसर, हरीश मिश्रा, वाराणसी समाचार, वाराणसी नवीनतम समाचार, वाराणसी पुलिस,

बनारस वाले मिश्रा जी पर करणी सेना ने किया हमला।

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर शनिवार दोपहर एक हमले की घटना सामने आई है। आरोप है कि करणी सेना से जुड़े कुछ युवकों ने कथित रूप से पुराने बयान का बदला लेने के इरादे से उन पर चाकू से हमला किया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से दो हमलावरों को पकड़ लिया गया, जिन्हें मौके पर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना की निंदा करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने एक्स पर लिखा-  समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता व ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्रा पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी क़ानून-व्यवस्था की निशानी है। अखिलेश यादव ने आगे लिखा- सपा का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।

घटना शहर के पांडेयपुर क्षेत्र स्थित आशा महाविद्यालय मोड़ की है। हरीश मिश्रा ने बताया कि जब वह दोपहर बाद अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी छह युवक वहां पहुंचे और अचानक उन पर हमला कर दिया। “उनके पास चाकू था और वे मुझे पीटने लगे। जैसे ही मोहल्ले के लोग पहुंचे, हमलावर भागने लगे। लेकिन भीड़ ने दो को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली,” हरीश ने बताया।

पकड़े गए आरोपियों में से एक ने अपना नाम अविनाश मिश्रा बताया है, जो पांडेयपुर का निवासी है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह करणी सेना का सदस्य है और यह हमला “मां करणी के अपमान” के खिलाफ बदले के तौर पर किया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हरीश मिश्रा को सिर में चोट लगी है और उनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version