Jawan में विजय सेतुपति यानी ‘मौत का सौदागर’, देखें धाकड़ लुक

Jawan new poster: सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का एक पोस्टर जारी किया है। इस नए पोस्टर में सह-अभिनेता विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) दिखाई दे रहे हैं। खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए पोस्टर में सेतुपति के चरित्र को ‘मौत का सौदागर’ बताया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म में नयनतारा के लुक का खुलासा किया गया था।

शाहरुख खान (shah rukh khan) ने विजय सेतुपति के लुक वाले पोस्ट को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘उसे कोई रोक नहीं पा रहा है या रोक पा रहा है? देखिए।’’ ’96’, ‘कधलुम कदंधु पोगम’, ‘विक्रम वेधा’ और ‘सुपर डीलक्स’ जैसी तमिल फिल्मों के स्टार सेतुपति ‘जवान’ में शाहरुख के किरदार के दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने पोस्ट किया ‘‘तैयार हैं या नहीं, विनाश आ गया है।’’

इससे पहले अभिनेता शाहरुख ने  “जवान” की सह-कलाकार नयनतारा का पोस्टर जारी किया था और उनके किरदार को “तूफान से पहले की आंधी” करार दिया था। “कोलमावु कोकिला”, “गजनी” और “नेत्रिकन्न” जैसी तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाली नयनतारा एटली के निर्देशन में बनी फिल्म “जवान” में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी।

‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर है

जवान के निर्माताओं के अनुसार ‘जवान’ एक एक्शन थ्रिलर है जो एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को रेखांकित करती है जो समाज में गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में हैं। साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘जवान’ गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह सात सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

भाषा इनपुट के साथ

Leave a Comment