10 रोमांटिक न्यू ईयर शायरी - Khabar Kashi 10 रोमांटिक न्यू ईयर शायरी - Khabar Kashi

तेरे हिस्से के ग़मों पर हक़ बस मेरा हो, मेरे हिस्से की खुशियां तेरी चौखट चूमें। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy New Year 2024

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से सामना ना हो कभी तन्हाइयों से हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से हैप्पी न्यू ईयर 2024

अपने चाहत के रिश्तों को यूँ ही बनाये रखना, दिल में हमारी यादों के चिराग जलाएं रखना, बहुत प्यारा सफर रहा हमारा बीते साल का, अपना साथ नये साल में भी बनाये रखना… Happy New Year 2024

दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो, जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो। उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल

दिन गुजर गया आपके इंतजार में, रात गुजर गयी आपके इन्तजार में, नया साल मुबारक हो आपको पुराना साल तो बीत गया आपके Message के इन्तजार में. हैप्पी न्यू ईयर

फूल खिलतें रहे जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको, ये दोस्त देता है…नये साल की सुभकामनाएँ आपको… Happy New Year

जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।

नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाने हैं, रोते हुए दोस्त सारे मानाने हैं, बंद आखो में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह, पलकों को खोल के आंसू सारे गिराने हैं।

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं !!! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाएं, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं…!!! नव वर्ष मंगलमय हो 

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे, रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे। नये साल की शुभकामनाएं!