Dunki Review: दर्शकों को कैसी लगी 'डंकी', आ गया रिव्यू - Khabar Kashi Dunki Review: दर्शकों को कैसी लगी 'डंकी', आ गया रिव्यू - Khabar Kashi

शाहरुख खान अभिनीत और राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का रिव्यू दर्शकों ने दे दिया है। डंकी को मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

एक दर्शक ने कहा कि राजकुमार हिरानी का निर्देशन काफी अच्छी लगी। जो उनसे उम्मीद की थी, उनपर वे खरे उतरे हैं। 

एक ने कहा कि डंकी आउट स्टैंडिंग है। फैमिली फिल्म है। परिवार के साथ देखिए। बहुत ही बेहतरीन मूवी है। 

एक अन्य ने कहा कि डंकी माइंड ब्लोइंग मूवी है। आई लव शाहरुख। यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरी है।

हालांकि कइयों ने शाहरुख की डंकी को काफी घटिया फिल्म बताया है।

एक बुजुर्ग ने कहा- शाहरुख खान ऐसी फिल्में बना रहा है। कुछ तो स्टोरी होनी चाहिए। कहानी कहां से कहां जा रही है। मैं तो घड़ी-घड़ी टाइम देख रहा था कि फिल्म कब खत्म हो। फिल्म की कुछ स्टोरी लाइन ही नहीं है।

एक अन्य दर्शक ने कहा कि एक नंबर की घटिया फिल्म है। रुमाल लेकर नहीं गया था नहीं तो रो देता फिल्म देखते हुए।