रिलीज से पहले गदर 2 ने मचाया 'गदर', कमा लिए इतने करोड़
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को रिलीज होने में महज 1 हफ्ते बचे हैं। ऐसे में सनी देओल के फैंस थिएटर में अपनी सीटें बुक करा लेना चाहते हैं।
माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही जबरदस्त कमाई करेगी। क्योंकि गदर 2 की एडवांस बुकिंग भी अच्छी खासी हो चुकी है। अनुमान है कि पहले दिन गदर 2 25-30 करोड़ का कलेक्शन करेगी।
फिल्म की हजारों टिकट पहले ही एडवांस में बुक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक,देशभर में कुल 60 हजार के करीब टिकट बिक चुके हैं।
गदर 2 एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए इसकी कमाई सामने आ चुकी है। गदर 2 ने 3 अगस्त रात 9 बजे तक एडवांस बुकिंग से 1.68 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
बता दें कि हाल ही में गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ था। दर्शकों ने ट्रेलर को काफी प्यार दिया। अब फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है। गदर 2 के साथ ही अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज होगी।