धोनी पर आरोप लगाने वाले IPS अफसर को 15 दिन की जेल - Khabar Kashiधोनी पर आरोप लगाने वाले IPS अफसर को 15 दिन की जेल - Khabar Kashi
मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी द्वारा दायर अदालत की अवमानना मामले में आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार को 15 दिन की कैद की सजा सुनाई।
हालांकि, न्यायमूर्ति एस एस सुंदर और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की खंडपीठ ने सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया ताकि संपत कुमार को सजा के खिलाफ अपील करने का मौका मिल सके।
मामला 2014 का है। संपत कुमार IPL में सट्टेबाजी के जांच को लीड कर रहे थे। इस दौरान संपत कुमार ने धोनी का नाम भी लिया था।
अपनी इमेज खराब करने एवं मानहानि करने के लिए धोनी ने अदालत में आईपीएस के खिलाफ मुकदमा दायर किया और अदालत से हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ रुपए भुगतान करने के आदेश देने की अदालत से गुजारिश की।
मुकदमे के दौरान भी आईपीएस संपत कुमार धोनी के खिलाफ बयान बाजी करते रहें।धोनी के अनुसार, संपत कुमार ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खिलाफ निंदनीय और अपमानजनक बयान दिए थे।
संपत कुमार की बयान बाजी रुकवाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने अदालत से गुजारिश की थी। मद्रास हाईकोर्ट ने जिस पर 18 मार्च 2014 को अंतरिम आदेश पारित कर संपत कुमार पर धोनी के खिलाफ बयान देने से रोक लगा दी थी।