अक्षत अजय शर्मा ने कहा कि यह फिल्म समाज की कठोरता को उजागर करती है। इसके पात्रों को निखारने और राजनेता-डकैत-ट्रांसजेंडर की कहानी पर बनी फिल्म को तैयार करने में मुझे बहुत समय लगा है। हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा इला अरुण, मुहम्मद जीशान अय्यूब, सौरभ सचदेवा, श्रीधर दुबे, राजेश कुमार, विपिन शर्मा और सहर्ष शुक्ल नजर आएंगे।