मालवेयर या फ्रॉड ऐप होने पर आपके फोन की बैटरी सामान्य स्थिति के मुकाबले तेजी से खत्म होगी।
अचानक से फोन स्लो हो जाए और बार-बार हैंग होने लगे तो ये भी हैक होने के संकेत हैं।
अनजान कॉल और एसएमएस से भी फोन हैक हो जाते हैं। इसलिए अनजान लिंक को क्लिक करने से बचें।
अगर आपको बार बार लॉग-इन के कई मैसेज आ रहे हैं तो आपके फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है।
आप अपने फोन में ऐप कहां से डाउनलोड करते हैं और ये कैसी ऐप्स हैं, ये बहुत मायने रखता है। बहुत मौकों पर आपका इंटरनेट पैक इसलिए जल्दी ख़त्म होता है क्योंकि ये ऐप्स काफी इंटरनेट डाटा खींच रहे होते हैं।