Stock Market: आज गिर गया मार्केट, इन कंपनियों का बुरा हाल - Khabar Kashi Stock Market: आज गिर गया मार्केट, इन कंपनियों का बुरा हाल - Khabar Kashi

शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार गिरावट के साथ हुई।

सेंसेक्स 230 पॉइंट की गिरावट के साथ 69,425 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

जबकि निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 20,875 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा गिरावट ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयरों में दिखाई दी। बाजार खुलने के साथ ही इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और ये 645.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।

Nifty-50 पर BPCL, अडानी पोर्ट, Maruti Suzuki, Dr Reddy's Labs और एशियन पेंट्स में तेज बढ़त देखने को मिली।

अभी टॉप गेनर्स में अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, IOCL, अडानी विल्मर, और अडानी इंटरप्राइजेज हैं। 

वहीं टॉप लूजर्स में पीरामल इंटरप्राइजेज, मारिको, इन्फो एड्ज (इंडिया) और भारती एयरटेल हैं। 

READ MORE