Jawan में विजय सेतुपति का धाकड़ लुक आया सामने - Khabar Kashi Jawan में विजय सेतुपति का धाकड़ लुक आया सामने - Khabar Kashi

Title 2

By Cali Crystal             May 19, 2020

विजय सेतुपति

 'जवान' का नया पोस्टर जारी।

शाहरुख ने जारी किया पोस्टर

2

इस नए पोस्टर में साउथ स्टार विजय सेतुपति दिखाई दे रहे हैं। जिसे शाहरुख खान ने द्वारा ट्विटर पर साझा किया है।

पोस्टर में सेतुपति के चरित्र को 'मौत का सौदागर' बताया गया है। शाहरुख ने विजय सेतुपति के लुक वाले पोस्ट को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा,उसे कोई रोक नहीं पा रहा है या रोक पा रहा है...

'96', 'कधलुम कदंधु पोगम', 'विक्रम वेधा' और 'सुपर डीलक्स' जैसी तमिल फिल्मों के स्टार सेतुपति 'जवान' में शाहरुख के किरदार के दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं।

इससे पहले अभिनेता शाहरुख ने  “जवान” की सह-कलाकार नयनतारा का पोस्टर जारी किया था और उनके किरदार को “तूफान से पहले की आंधी” करार दिया था। “कोलमावु कोकिला”, “गजनी” और “नेत्रिकन्न” जैसी तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाली नयनतारा एटली के निर्देशन में बनी फिल्म “जवान” में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण विशेष भूमिका में हैं। साथ ही सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 7 सितंबर को रिलीज होगी।