कौन है अमेरिकी ओपन चैंपियन Coco Gauff जिसका मैच देखने बराक ओबामा भी पहुंचे थे, जीतने के बाद रो पड़ीं

US Open Champion Coco Gauff: अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ (Coco Gauff) ने इतिहास रच दिया है। कोको गॉफ ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट ट्रॉफी (us open 2023 winner) जीत ली है। आर्यना सबालेंका (aryna sabalenka) के खिलाफ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की। इसके बाद गॉफ ने अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया।

यह कारनामा करने वाली गॉफ दूसरी अमेरिकी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले सेरेना विलियम्स ने 1999 में ये खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में गॉफ सेरेना के बाद अमेरिका की पहली किशोरी हैं जो किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में महिला एकल की चैंपियन बनी। करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद गॉफ रो पड़ीं। जैसे गॉफ विजेता बनीं, वह जमीन पर लेट गईं। इसके बाद बैठकर रोने लगीं। वह रोते हुए ही दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

ओबामा ने गॉफ के लिए बधाई संदेश भेजा

बता दें कि फ्लोरिडा की रहने वाली 19 वर्षीय खिलाड़ी गॉफ ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 2-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। कोको गॉफ का मैच देखने के लिए कई दिग्गज हस्तियां पहुंची थी जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं। ओबामा ने गॉफ के लिए बधाई संदेश भी भेजा। छठी वरीयता प्राप्त गॉफ ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैं इस समय खुशी से सरोबार हूं और थोड़ा राहत भी महसूस कर रही हूं। क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो इस बार मैं अन्य लोगों के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए जीतना चाहती थी।’’

कोको गॉफ को 30 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली (us open 2023 winner prize money)

कोको गॉफ को चैंपियन बनने पर चमचमाती ट्रॉफी और 30 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली। नोवाक जोकोविच और दानिल मेदवेदेव के बीच होने वाले पुरुष एकल के फाइनल के विजेता को भी इतनी ही पुरस्कार राशि मिलेगी। इस प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका का इस हार के बावजूद सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में ईगा स्वियातेक की जगह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनना तय है। वहीं गॉफ इस जीत से विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सबालेंका के लिए राहत की बात यही है कि वह विश्व की शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी बन जाएगी।

मैच में सबालेंका ने 49 जबकि गॉफ ने केवल 19 बार गलतियां की

गॉफ के खिलाफ हार के बाद सबालेंका ने कहा,‘‘ यह भी एक उपलब्धि है और यही वजह है कि मैं बहुत अधिक दुखी नहीं हूं। मैं निश्चित तौर पर इसका जश्न मनाऊंगी। ’’ मैच में सबालेंका ने 49 जबकि गॉफ ने केवल 19 बार गलतियां की। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गॉफ को 83 अंक अर्जित करने के लिए केवल 13 विनर की जरूरत पड़ी। इस तरह से देखा जाए तो सबालेंका ने अपनी गलतियों से मैच गंवाया। उन्होंने कहा,‘‘कुछ अवसरों पर मैं भावुक हो सकती हूं। कोर्ट पर आज मैं कुछ ज्यादा ही सोच रही थी और मैंने उन अंको को भी गंवाया जिन्हें मुझे हासिल करना चाहिए था।’’

Leave a Comment