कौन हैं पारसनाथ राय जिन्हें भाजपा ने गाजीपुर से बनाया उम्मीदवार?, अफजाल से सीधा मुकाबाला

BJP UP Candidate list: भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 7 और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस सूची में बलिया और गाजीपुर से चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं। भाजपा ने बलिया से पूर्व पीएम स्वर्गीय चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है तो वहीं गाजीपुर से पारसनाथ राय (Paras Nath Rai) अब अफजाल अंसारी का मुकाबला करेंगे।  मछलीशहर से बीपी सरोज के नाम की घोषणा की है। फूलपुर से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट गया है।

भाजपा ने जहां कौशांबी से विनोद सोनकर को फिर से कैंडिडेट बनाया है, वहीं मैनपुरी से मंत्री जयवीर सिंह को टिकट दिया है। जबकि इलाहाबाद से रीता जोशी का टिकट काटकर केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है।

Ghazipur Seat LS polls Ghazipur Seat LS polls

बता दें कि पिछले दिनों कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय के भी गाजीपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी। इस बीच मनोज सिन्हा के नाम का भी जिक्र चल पड़ा था। पीयूष राय ने सीएम योगी से मुलाकात भी की थी। पीयूष ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा थाः ‘महाराज जी से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव का मार्गदर्शन प्राप्त किया।’ इस तस्वीर के बाद पीयूष राय के गाजीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई थीं।

कितने पढ़े-लिखे हैं Paras Nath Rai, क्या अफजाल अंसारी को दे पाएंगे टक्कर?

hs

कौन हैं पारसनाथ राय जिन्हें भाजपा ने गाजीपुर से बनाया उम्मीदवार? Who is Paras nath Rai: 

गाजीपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने वाले पारसनाथ (Paras nath Rai) शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं। पारसनाथ पंडित मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज सिखड़ी के प्रबंधक हैं। पारस राय जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के बेहद करीबी माने जाते हैं। पारस नाथ की मनोज सिन्हा से मुलाकात पढ़ाई के दौरान बीएचयू में हुई। पढ़ाई समाप्‍त करने के बाद पारसनाथ राय ने सिखड़ी में आकर मालवीय जी के प्रेरणा से पंडित मदन मोहन मालवीय सिखड़ी इंटर कालेज का स्‍थापना किया। पारसनाथ राय बहुत लम्बे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े थे। वे 1986 मे संघ के जिला कार्यवाह सहित विभिन्न पदों पर सफल दायित्व निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में वह जौनपुर के सह विभाग सम्पर्क प्रमुख तथा क्रय विक्रय सहकारी समिति जंगीपुर के अध्यक्ष हैं। पारस राय जी शबरी महिला महाविद्यालय सिखड़ी व पं मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज तथा विद्या भारती विद्यालय के प्रबंधक हैं।

खबर काशी की ऐसी और रोचक खबरों के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें।

Leave a Comment