Khabar Kashi

Zamania News: जलभराव की समस्या पर उभरा आक्रोश, अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता से हुई तीखी नोकझोंक

Zamania News: जमानियां रेलवे स्टेशन के आदर्श बालिका विद्यालय के पास जलभराव से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से इस समस्या से जूझ रहे लोगों का बुधवार नगर अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता पर गुस्सा फूट पड़ा।

2 अक्टूबर के मौके पर जय प्रकाश गुप्ता गांधी चौक में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने स्टेशन आए थे। इस दौरान जब लोहटिया दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने नवरात्र के मद्देनजर नाले के गंदे पानी के ओवरफ्लो की समस्या रखी तो वो कुछ ठोस आश्वासन देने के बजाय अपनी गाड़ी में बैठने को ज्यादा आतूर दिखे। इस दौरान कमेटी के सदस्य धनंजय शर्मा से उनकी तू-तू-मैं-मैं हो गई।

zamania news

स्थानीय लोग किस नारकीय स्थिति का सामना कर रहे हैं, इसका भान कराने के लिए धनंजय शर्मा ने उन्हें गाड़ी की बजाय नाले के गंदे पानी से होकर जाने की बात कही तो वे बगलें झांकने लगे। इसपर धनंजय ने कहा कि आपको पानी में चलने में शर्म आ रही है? इस पर जय प्रकाश ने कहा कि हां, शर्म आ रही है। गुप्ता के इस रवैये से लोग और नराजा हो गए। वहां मौजूद लोगों की मानें तो जेपी ने कहा है कि यह आपकी समस्या है आप जानें। देखें वीडियो

नाले के गंदे पानी से होकर पूजा करने जाएंगी व्रती महिलाएं!

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो रही। शक्ति की देवी माँ दुर्गा की अराधना के लिए क्षेत्र में पूजा पंडालों, मंदिरों और घरों में कलश की स्थापना के साथ माँ दुर्गा का पाठ गुरुवार से शुरू हो जाएगा। अखंड ज्योति जलाई जाएगी। नवरात्रि की शुरुआत होने के साथ ही पूरा वातावरण पूजामय व भक्तिमय हो जाएगा, लेकिन नाले का गंदा पानी बहते रहने से आदर्श बालिका के सामने और इसके सटे वार्ड नंबर 5 में नारकीय स्थिति बनी हुई है।

पटखौलियां के वार्ड नंबर 5 में ही ग्राम देवताओं का वास है। व्रती महिलाएं पूरे नवरात्र उनकी पूजा करने इसी रास्ते से होकर जाती हैं। लगातार नाले का गंदा पानी बहते रहने से महिलाओं के सामने पूजा-पाठ के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। क्योंकि नवरात्र में पवित्रता का ज्यादा ख्याल रखा जाता है। आदर्श बालिका विद्यालय से 20 मीटर दक्षिण दुर्गा पूजा पंडाल भी बनाया जा रहा है। नाले का पानी वहां तक फैल जा रहा है। इसकी शिकायतें बहुत की गईं लेकिन नतीजा सिफर रहा।

नाले के निर्माण से बढ़ी परेशानी

बताया जा रहा है कि नहर मोड़ से लेकर गांधी चौक तक नाले का निर्माण कार्य हो रहा है। इसके लिए नाले के पानी को जगह-जगह ब्लाक कर दिया गया है बिना इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए। लोगों का कहना है कि नाले के निर्माण से पहले इसके ड्रेनेज की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी जो नहीं की गई। यही वजह है कि नाले का गंदा पानी लगातार ओवरफ्लो हो रहा है और स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।

Exit mobile version