गाजीपुरः जमानियां (Zamania) थाना क्षेत्र के लहुआर गांव स्थित एक ईंट-भट्ठे पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मजदूरी कर रहे एक दंपति के तीन छोटे-छोटे बच्चे अचानक रहस्यमय हालात में गायब हो गए।
रेवतीपुर के सईताबांध गांव निवासी ओमप्रकाश वनवासी अपने परिवार के साथ लहुआर गांव के एक ईंट-भट्ठे पर मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी ओमप्रकाश और उनकी पत्नी तारा देवी काम में व्यस्त थे, जबकि उनके तीनों बच्चे- 12 वर्षीय अतवारी, 10 वर्षीय अर्जुन और 9 वर्षीय रोशन- भट्ठे के पास खेलते हुए समय बिता रहे थे।
दोपहर में जब दंपति काम से थककर खाना खाने के लिए अपनी झोपड़ी पर लौटे, तो देखा कि बच्चे वहां मौजूद नहीं थे। पहले उन्होंने सोचा कि बच्चे आसपास ही खेल रहे होंगे, लेकिन काफी देर तक ढूंढने के बाद भी जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, तो उनकी चिंता गहरी बेचैनी में बदल गई। घबराए माता-पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कई घंटों तक पुलिस ने की तलाशी
मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानियां थाने के प्रभारी निरीक्षक पीके सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कराया। पुलिस ने कई घंटे तक आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन देर रात तक बच्चों का कोई पता नहीं चल सका। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
बच्चों के लापता होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मजदूर बस्ती के अन्य परिवारों में भी भय और आशंका का माहौल पसर गया है। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढ निकाला जाएगा और घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।