Zamania News: लखनऊ बैंक चोरी का मास्टरमाइंड विपिन वर्मा जमानियां पुलिस के हत्थे चढ़ा, 25 हजार का था इनाम

Zamania News: लखनऊ के चिनहट स्थित ओवरसीज बैंक में हुई 42 स्ट्रांग लाकर ताला तोड़कर लाखों की नगदी और आभूषण चोरी करने के मामले के फरार मास्टरमाइंड विपिन कुमार वर्मा को गाजीपुर के जमानियां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए वारदात के बारे में पूरी जानकारी दी।

घटना का विवरण: बीते शनिवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित ओवरसीज बैंक में घुसकर चोरों ने 42 स्ट्रांग लाकरों का ताला तोड़कर लाखों रुपये और बैंक के ग्राहकों के आभूषण चोरी कर लिए थे।

एनकाउंटर में मारे गए दो बदमाश: इस वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों का पुलिस के साथ एनकाउंटर हो चुका है। गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में शनि दयाल मारा गया, जबकि दूसरे बदमाश को लखनऊ पुलिस ने ढेर कर दिया।

कार्रवाई का विवरण: गहमर में मुठभेड़ के दौरान विपिन कुमार वर्मा फरार हो गया था। स्वाट और सर्विलांस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद जमानियां पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Leave a Comment