संकट मोचन मंदिर में Anupam Kher ने पढ़ी हनुमान चालीसा, रामचरित मानस नवाह पाठ में लिया हिस्सा

Varanasi News: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) मंगलवार को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बजरंग बली के दर्शन पूजन किए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। यही नहीं अनुपम खेर ने संकट मोचन मंदिर में चल रहे रामचरित मानस नवाह पाठ में हिस्सा भी लिया। हनुमानजी का दर्शन पूजन करने के बाद अनुपम खेर ने कहा कि बंजरग बली का दर्शन करने से मन मंदिर को बड़ी शांति मिली।

अनुपम खेर जब संकट मोचन मंदिर में दाखिल हुए तो उन्होंने श्री रामचरितमानस नवाह पाठ में हिस्सा लिया और पाठ कर रहे व्यास एवं ब्राह्मणों को प्रणाम किया। अनुपम खेर ने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमानजी का दर्शन पूजन करके परम शांति की प्राप्ति हुई है। खेर ने नवाह पाठ में हिस्सा भी लिया और कहा कि नवा पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

नवाह पाठ के तीसरे दिन (मंगलवार) बालकांड के दोहे और चौपाई का ब्राह्मणों ने स्वर पाठ किया। पाठ के अंत में आरती हुई और इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

Varanasi News: वाराणसी नगर निगम का बड़ा फैसला, अब बिना अनुमति घाटों पर नहीं कर सकेंगे कार्यक्रम

गौरतलब है कि अनुपम खेर देशभर के 21 हनुमान मंदिरों का दर्शन पूजन करने का संकल्प लिया है। वह इस शृंखला के तहत इससे पहले उत्तराखंड गए थे और वहां नीम करौली बाबा के मंदिर (कैंची धाम) में दर्शन पूजन किए थे। नीब करौरी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- ”कहते है हनुमान जी के इस नीबकरोरी मंदिर ने एप्पल के स्टीव जॉब्स और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग का जीवन बदल दिया!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर ने पोस्ट में आगे लिखा कि ”हनुमान जी के इस मंदिर के इतिहास की कहानी आपको अचम्भित भी करेगी और आप इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालु भाव से भी जाएंगे। इस मंदिर का इतिहास और इसका महत्व आपको धार्मिक और आत्मीय रूम से धनी बना देगा। और जब आप यहाँ अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिये जाएँगे तो आप सब उनका आशीर्वाद महसूस करेंगे! तो चलिये देखिये और शेयर करिये हमारी इस शृंखला के इस एपिसोड को! जय सिया राम! जय बजरंग बली!”

 

Leave a Comment