Bigg Boss 17 की कंटेस्टेंट Jigna Vora की दर्दनाक कहानी, मुनव्वर फारूकी के छलके आंसू

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  शुरू हो चुका है और सारे कंटेस्टेंट की बिग बॉस के घर में एंट्री हो चुकी हैं। पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा (Jigna Vora) भी इस साल बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस का हिस्सा बनी हैं। जिग्ना वोरा वहीं हैं जिनपर पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या का आरोप लगा था और वर्षों जेल में बिताने पड़े थे। जिग्ना के जीवन पर कुछ दिनों पहले वेब सीरीज Scoop आई थी। इसमें करिश्मा तन्ना ने जिग्ना का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में जिग्ना की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है कि कैसे उनकी संलिप्तता पत्रकार ज्योर्तिमय की हत्या में पाई गई थी और कैसे सालों लड़ाई के बाद वह निर्दोष साबित हुईं।

जिग्ना वोरा का जन्म 1974 में मुंबई में हुआ था। कभी वह तेज तर्रार क्राइम रिपोर्टर हुआ करती थीं। जिसक वक्त जिग्ना पर मिड डे की क्राइम रिपोर्टर ज्योर्तिमय की हत्या का आरोप लग वह उस समय एशियन एज की डिप्टी चीफ ऑफ ब्यूरो के रूप में कार्यरत थीं। पुलिस ने आरोप लगाया था कि ज्योतिर्मय डे (जे डे) हत्या की योजना बनाने के लिए वोरा ने राजन को डे के पते और मोटरसाइकिल लाइसेंस प्लेट नंबर सहित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की थी।

ALSO READ: यूट्यूब पर नहीं, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा एस्पिरेंट्स का दूसरा सीजन, यह रही तारीख

जिग्ना वोहरा पर पुलिस ने छोटा राजन समेत 10 अन्य आरोपियों के साथ मामला दर्ज किया था। 25 नवंबर 2011 में जिग्ना को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और 27 जुलाई 2012 को उन्हें जमानत दे दी गई। 2018 में, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत ने मामले में छोटा राजन और आठ अन्य प्रतिवादियों को दोषी ठहराया, जबकि वोरा को सबूतों की कमी के कारण बरी कर दिया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जिग्ना ने बताया कि उन्हें एक महिला एडिटर ने कहा था कि वह IPS के साथ सो कर स्टोरीज लेकर आती हैं। उनका कहना था कि महिलाएं ऐसा करती हैं। जिग्ना आपबीती सुनाते हुए काफी भावुक नजर आईं। इसके साथ ही अन्य घरवालें भी काफी दुखी दिखे। बकौल जिग्ना वोरा- “एक समय पर सिटी में जो भी क्राइम होता था, सबसे पहले फोन मुझे आता था। एक टाइम ऐसा आया, जब मैं खुद ब्रेकिंग न्यूज बन गई और इन्हीं न्यूज ने मेरी जिंदगी बदल दी।” वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जिग्ना की कहानी सुन भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए।

c38c4153506a55f8100e23b49f2caae9bd36566652a67cea1dcf55f764643161?s=96&d=mm&r=g

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Leave a Comment