Ghazipur News: गाजीपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। अपराधियों पर पुलिस पैनी नजर रखी हुई है। इसी के तहत जमानियां पुलिस ने एक शातिर और वांछित गो-तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया। मौके से एक देसी तमंचा .315 बोर, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ तेज की गई थी। इसी दौरान थाना जमानियां में दर्ज मुकदमा संख्या 412/2025 में पुलिस टीम पर गोली चलाकर फरार हुए बदमाश की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी हो रही थी।
बुधवार रात बरुईन–दिलदारनगर मार्ग पर पुलिस गश्त कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल जमानियां की ओर जाती दिखी। रुकने का संकेत देने पर चालक भागने लगा। सूचना फैलते ही दिलाचवर मोड़ स्थित नहर पुलिया के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी और तुरंत पकड़ा गया। उसे इलाज के लिए सीएचएस जमानियां भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी सभाजीत उर्फ शालू यादव, पुत्र रामफेर यादव, मूल रूप से ग्राम लछी रामपुर मिर्जापुर (थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर) का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, दो जीवित कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें मुकदमा संख्या 120/2023 (थाना मेहनाज़पुर, आज़मगढ़), 77/2025 (थाना बहरियाबाद, गाजीपुर) और 412/2025 (थाना जमानियां, गाजीपुर) शामिल हैं। उसे गिरफ्तार करने की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक जमानियां प्रमोद कुमार सिंह और उनकी टीम ने की, जिसमें रेलवे स्टेशन जमानियां चौकी प्रभारी और उनकी टीम भी शामिल रही।









