Jamtara train accident: झारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर उसमें सवार 12 यात्री ट्रैक पर कूद गए। इस दौरान सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कुछ यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के संबंध में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
#WATCH | Jharkhand: Rescue operations are underway at Kalajharia railway station in Jamtara after a train ran over several passengers. https://t.co/kVDqS0PetF pic.twitter.com/ItEVsMhzAJ
— ANI (@ANI) February 28, 2024
घटना स्थल पर अधिकारी:
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना का समय और स्थान:
यह घटना बुधवार (28 फरवरी 2024) की देर शाम को जामतारा के कालाझरिया मोड़ रेलवे हाल्ट पर हुई। यह हॉल्ट आसनसोल रेलवे डिवीजन में आता है।
जामताड़ा रेल हादसे पर रेलवे ने क्या कहा ?
रेलवे ने आग लगने की आशंका वाली बातों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि अलार्म चेन खींचने की वजह से ट्रेन नंबर 12254 रुकी हुई थी। उसी दौरान 12 लोग ट्रैक पर आ गए, जिनको MEMU ट्रेन ने कुचल दिया। रेलवे के मुताबिक, आग लगने की कोई घटना नहीं हुई थी और मारे जाने वाले ट्रेन के यात्री नहीं थे।
जामताड़ा में ट्रेन हादसे की जांच के आदेश
इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है।
मृतकों की पहचान अभी नहीं
मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मामले की जांच कर रही है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अलार्म चेन का दुरुपयोग न करें।