पप्पू की चाय की दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह की तबीयत बिगड़ी, पीएमओ से आया फोन

बनारस में पप्पू की चाय मशहूर है। इस दुकान की लोकप्रियता इस हद तक है कि यहां से सांसद पीएम मोदी भी अपनी हाजिरी लगा चुके हैं। लेकिन अब इससे जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। अस्सी स्थित इस दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत खराब चल रही है। उन्हें आनंदमयी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बताया जा रहा है कि पप्पू के इलाज के लिए पीएमओ से फोन आया था।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि विश्वनाथ सिंह के बेहतर इलाज के लिए पीएमओ से फोन आयाा था। उन्हें तुरंत बेहतर इलाज और अच्छी तरह देखभाल कराने के लिए निर्देशित किया गया। फिलहाल विश्वनाथ सिंह की तबीयत में सुधार हुआ है और वे अस्पताल से घर लौट आए हैं।

गौरतलब कि पप्पू की चाय की दुकान ना सिर्फ बनारस बल्कि देशभर में मशहूर है। इस दुकान की ना सिर्फ पीएम मोदी मुरीद हैं बल्कि इसका जिक्र कई किताबों में भी देखने को मिलता है। काशीनाथ सिंह अपनी किताब काशी का अस्सी में इसका प्रमुखता से जिक्र किए हैं। राजनीतिक बहस मुबाहिसों का यह दुकान बड़ा केंद्र है।

साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी एक रोड शो के वक्त पप्पू अड़ी की मशहूर चाय की दुकान पर रुककर चाय पी थी और ठीक बगल में स्थित पान की दुकान से मीठा पान खाया था। उनकी चाय पीते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थ।

Leave a Comment