Tere Ishq Mein Trailer Out: ‘प्यार में पड़ा तो दिल्ली फूंक दूंगा’…’तेरे में इश्क में’ ट्रेलर रिलीज

Tere Ishq Mein Trailer Out: साउथ स्टार धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Mein)का उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार हैं। यह इंतजार थोड़ा कम हुआ है। क्योंकि फिल्म का शनिवार धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस ट्रेलर में प्यार, बदला, और जुनून सब देखने को मिलेगा। इस ट्रेलर से कृति सेनन की एक अलग छवि की भी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है।

खैर ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर पर आते हैं। फिल्म में धनुष और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रोमांस और बदले की कहानी को साथ लेकर चलता है।

Tere Ishq Mein Trailer Out( Source: Social Media)

ट्रेलर की शुरुआत एक गुस्सैल और हिंसक स्वभाव वाले युवक, यानी धनुष के किरदार से होती है, जो कृति सैनन से प्यार कर बैठता है। दोनों की कॉलेज लाइफ, साथ घूमना-फिरना और मासूम रोमांस कहानी को हल्का-फुल्का बनाते हैं। लेकिन जल्द ही मोड़ आता है, जब कृति अपने फैसले बदल देती है और किसी और से शादी करने का निर्णय लेती है। कहानी में रांझणा जैसी तीव्र भावनाएं और टकराव की झलक साफ दिखती है।

दिलचस्प बात यह है कि इस बार ब्रेकअप के बाद टूटने और खुद को संभालने की कोशिश हीरोइन के हिस्से में दिखाई गई है। वहीं दूसरी ओर, धनुष का किरदार जिंदगी में आगे बढ़ते हुए एयर फोर्स पायलट बन जाता है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्रेलर को लेकर खास प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “बेहद शानदार” बताते हुए कहा कि तेरे इश्क में का ट्रेलर दमदार प्रभाव छोड़ता है। तरण आदर्श ने निर्देशन की तारीफ करते हुए लिखा कि यह आनंद एल राय की फिल्म है, जिसे आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह एक एआर रहमान म्यूजिकल भी है। तरण आदर्श ने ट्रेलर को तीन स्टार दिए हैं।

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस ने ट्रेलर को दमदार बताया है। एक्स पर लिखा, अगर किसी एक ट्रेलर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया है, तो वह है तेरे इश्क में का ट्रेलर। वाइल्ड, दमदार और गजब की तीव्रता से भरा है, जहां हर फ्रेम में सिनेमैटिक ऊर्जा दिखती है। धनुष ने अलग ही लेवल पर परफॉर्म किया है, जबकि कृति सैनन की गहराई और स्क्रीन प्रेजेंस उनकी टॉप फॉर्म है। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी दर्शकों को तुरंत पकड़ लेने वाला माना गया। फिल्ममेकर्स का कहना है कि यह हाल के समय के सबसे बेहतरीन ट्रेलर कट्स में से एक है और उम्मीद से ज्यादा बड़ा सरप्राइज आने वाला है।

फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने इसे लिखा है। संगीत ए. आर. रहमान ने तैयार किया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी तुषार कांति रे और एडिटिंग हैमल कोठारी ने संभाली है।

Tere Ishq Mein Movie Release Date

‘तेरे इश्क में’ फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। 

c38c4153506a55f8100e23b49f2caae9bd36566652a67cea1dcf55f764643161?s=96&d=mm&r=g

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Leave a Comment