Tiger 3 download: टाइगर 3 को ऐसे डाउनलोड करके देख रहे इंटरनेट यूजर्स, मेकर्स को लगा धक्का

Tiger 3 download: सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। माना जाता है कि कोई भी फिल्म हो, उसकी कामयाबी के लिए सिर्फ सलमान खान का नाम होना ही काफी है। लेकिन पिछले कुछ सालों से सलमान खान किसी बड़ी कामयाबी की राह देख रहे थे। उस राह की मंजिल टाइगर 3 पर समाप्त हुई है। जी हां टाइगर 3 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। लेकिन निर्माताओं के लि लिए बुरी खबर भी है।

Tiger 3 download

दरअसल सलमान खान की टाइगर 3 की पाइरेटेड काफी ऑनलाइन लीक हो गई है। इंडिया डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म रिलीज के कुछ घंटो के बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई। ऐसे में इंटरनेट यूजर्स टाइगर 3 को डाउनलोड करके देख रहे हैं। इसका नतीजा यह हुआ कि पहले दिन थिएटर्स में उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटी। टाइगर 3 का पहला शो सुबह 6 बजे ही शुरू हो जा रहा है। वहीं देर रात तक के शो हाउसफुल चल रहे हैं। लेकिन टाइगर 3 के ऑनलाइन लीक की वजह से मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः टाइगर 3 की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़, सलमान की बनी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

Tiger 3 download filmyzilla 720p, 480p

टाइगर 3 को कई पाइरेटेड कॉपी उपलब्ध कराने वाली साइट्स पर फ्री में डाउनलोड किया जा रहा है। टाइगर 3 को लोग   filmyzilla, filmywap, Movierulz, boll4u, bolly4org, bolly4movie, Kuttymovies, Tamilrockers, Filmywap, Pagalworld, Filmymeet, 7starhd, Vegamovies और Moviesflix साइट्स पर उपलब्ध है। लोग धड़ल्ले से इस फिल्म को डाउनलोड करके देख रहे हैं।

Tiger 3 leaked online, Tiger 3 Collection

बता दें कि साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के मेकर्स पाइरेसी से परेशान हैं। गैरकानूनी तरीके से फिल्मों को इंटरनेट पर उपलब्ध कराने को लेकर कोर्ट की सख्ती के बावजूद यह रुक नहीं रहा है। सलमान ने टाइगर 3 को लीक ना करने की अपीली की थी। लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ। और फिल्म को रिलीज के दिन ही लीक कर दिया गया। हालांकि टाइगर 3 ने पहले दिन 44 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है। वहीं दूसरे दिन भी 30-35 करोड़ रुपए तक कमाने की उम्मीद है।

टाइगर 3 भारत-पाकिस्तान संबंधों और भूमिगत जासूसी युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है। टाइगर संबंधों को सुधारने और सैन्य तख्तापलट और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की हत्या को रोकने के मिशन पर है। वह पाकिस्तानी एजेंट आतिश (इमरान हाशमी) से लड़ता है, जो देश पर कब्ज़ा करना चाहता है और अपने पड़ोसी देश के साथ शांति की सभी उम्मीदें खत्म करना चाहता है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी हैं। यह टाइगर जिंदा है की अगली कड़ी है और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है।

Leave a Comment