शूटिंग में Kapil Sharma ने ये कैसी हरकत कर दी थी!, सुमोना ने खोली पोल

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के दीवाने को काफी हैं। शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को भी चाहनेवालों की फेहरिस्त भी लंबी है। उनके पंचेज,उनकी टाइमिंग की लोग दाद देते हैं। लेकिन कपिल शर्मा शो में जो कुछ भी आप देखते हैं, सब स्क्रिप्टेड होता है।

कपिल शूटिंग के दौरान कई बार अपनी लाइनें भूल जाते हैं। ऐसा ही एक बार हुआ तो उन्होंने ऐसा जोक सुना दिया जिससे उनकी साथी कलाकार सुमोन चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) को काफी बुरा लगा था। वह नाराज भी हुईं थीं। सुमोन शो में कपिल की पत्नी की भूमिका में नजर आती हैं और शो पर आए मेहमानों के सामने कपिल अपनी पत्नी यानी सुमोना का खूब मजाक उड़ाते हैं।

ऐसे ही एक बार कपिल अपनी लाइनें भूल गए तो उन्होंने सुमोना के होंट और उनके मुंह पर जोक बोल दिया था। ऐसा खुद सुमोना ने बताया है। ऐक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने ‘द हैबिट कोच’से बातचीत में कहा है कि एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा एक शो की शूटिंग में अपनी लाइनें भूल गए और उनके होठों पर जोक सुना दिया।

बकौल सुमोना उन्होंने कहा,कपिल ने मेरे मुंह (और होठों) का मजाक उड़ाया। मुझे याद है कि मुझे बहुत बुरा लगा था। सुमोना ने बताया कि उस वक्त अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें समझाया था।

c38c4153506a55f8100e23b49f2caae9bd36566652a67cea1dcf55f764643161?s=96&d=mm&r=g

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Leave a Comment