Ghazipur News: गाजीपुर में बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य बकायेदारों को बकाया बिल चुकाने में राहत प्रदान करना है। योजना को लेकर विभाग ने बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें।
अधिकारियों ने किया निरीक्षण और दिए निर्देश
योजना के तहत जगह-जगह शिविर लगाकर बकायेदारों से बिल जमा करवाया जा रहा है। इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में मुख्य अभियंता वाराणसी ने गाजीपुर का दौरा किया और सैदपुर व जंगीपुर में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया।
योजना का विवरण और प्रगति
मुख्य अभियंता ने विद्युत वितरण खंड द्वितीय की समीक्षा मंडल कार्यालय में की, जिसमें सभी उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता और फीडर मैनेजर शामिल हुए।
अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर से शुरू हुई इस योजना में अब तक 12,012 बकायेदारों ने ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के तहत पंजीकरण कराया है। इनके माध्यम से 9.70 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3.62 लाख बकायेदार इस योजना के पात्र हैं, जिन पर 591 करोड़ रुपये का बकाया है।
बकायेदारों के लिए अवसर
बिजली विभाग की यह योजना बकायेदारों के लिए एक बड़ा अवसर है। विभाग ने अपील की है कि सभी पात्र उपभोक्ता 24 दिसंबर तक योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निपटारा करें। इससे न केवल उनके आर्थिक बोझ में कमी आएगी, बल्कि बिजली विभाग को भी बकाया वसूली में मदद मिलेगी।