IRCTC पर ट्रेन टिकट बुकिंग बंद! मचा हाहाकार, जानें दूसरा ऑप्शन

 IRTC ने ट्रेन टिकट के लिए बुकिंग (irctc ticket booking) बंद कर दी है। कॉर्पोरेशन के मुताबिक, तकनीकी समस्या के कारण टिकट बुकिंग को बंद कर दिया गया। यह समस्या तब आई जब यात्री तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की बुकिंग कर रहे थे। ऐसे में लाखों ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जानें पर ऐसा मैसेजा शो कर रहाः

sc

IRCTC की पेमेंट के लिए वॉलेट और चैटबॉट के इस्तेमाल की सलाह

वहीं रेलवे ने पेमेंट के लिए वॉलेट और चैटबॉट का इस्तेमाल करने को कहा है। आईआरसीटीसी ने Twitter पर अपडेट देते हुए यात्रियों से पेमेंट के लिए Wallet इस्तेमाल की सलाह दी है। साथ ही बुकिंग के लिए Ask Disha ऑप्शन चुनने को कहा है।

IRCTC की वेबसाइट, IRCTC Connect काम नहीं कर रहा, ऐसे बुक करें टिकट

हालांकि यात्रियों को IRCTC App और Website दोनों पर परेशानी हो रही है। लेकिन लोगों का कहना है कि Ask Disha पर भी दिक्कतें आ रही हैं और पेमेंट कट जाने के बावजूद टिकट बुक नहीं हुआ है। एक अन्य अपडेट में कंपनी ने बताया है कि पैसेंजर Amazon, MakeMyTrip से टिकट बुक कर सकते हैं।

इन कारणों से  IRCTC हुई बंद, कॉर्पोरेशन ने क्या कहा?

इस बीच IRCTC ने कहा कि तकनीकी कारणों से टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। हमारी तकनीकी टीम समस्या को सुलझाने में लगी है। जैसे ही दिक्कत सही होती है, हम इसकी जानकारी देंगे।

Indian Railway Catering and Tourism Corporation

c38c4153506a55f8100e23b49f2caae9bd36566652a67cea1dcf55f764643161?s=96&d=mm&r=g

मयंक शेखर

मैं मीडिया इंडस्ट्री से पिछले 7 सालों से जुड़ा हूं। नेशनल, स्पोर्ट्स और सिनेमा में गहरी रूचि। गाने सुनना, घूमना और किताबें पढ़ने का शौक है।

Leave a Comment